Income Tax News: आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में करदाताओं ने अपना आईटीआर भी दाखिल कर दिया है और वह अपने रिफंड का इंतजार कर रहे है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी करदाता है जिन्होंने अपना आईटीआर अभी तक दाखिल नहीं किया है, तो हम आपको बता दें कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि ITR दाखिल करने के बाद भी अभी तक रिफंड क्यों नहीं आया, और आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख कब है।
रिफंड को लेकर आयकर विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
अगर आप भी अपना आईटीआर दाखिल कर चुके है और रिफंड का इंतजार कर रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में ऐसे करदाता है, जिन्होंने अपना आईटीआर दाखिल तो कर दी है, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं आया, कई बार करदाता अपना आईटीआर दाखिल करते वक्त कुछ गलत जानकारी दर्ज कर देते है या फिर गलत आईटीआर फॉर्म भरते है तो करदाताओं को रिफंड मिलने में देरी हो सकती है। वहीं कुछ समय बाद रिटर्न भी कैंसिल हो जाता है। यही वजह है कि आयकर विभाग लगातार सही फॉर्म और सही जानकारी दर्ज करने के लिए करदाताओं को कहता है। इसके अलावा कई बार गलत बैंक डिटेल दर्ज करने के कारण भी रिफंड में कैंसिल हो सकती है।
ITR दाखिल करने में मात्र इतने दिन शेष – Income Tax News
वैसे तो हर साल आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होती थी, लेकिन इस बार आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 है। यानि अब करदाताओं के पास करीबी 18 दिन का ही समय बच गया है। मालूम हो कि समय सीमा समाप्त होने के बाद टैक्सपेयर्स को जुर्माना देना होता है। इसके अलावा करदाताओं को अपने रिटर्न की सभी प्रविष्टियों की फॉर्म 26AS, AIS और TIS से जाँच करनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की विसंगति से बचा जा सके जिससे जाँच की जा सके। दायर किए गए रिटर्न देखें और रिफंड/माँग स्थिति अनुभागों के अंतर्गत अपने रिटर्न और रिफंड की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल का उपयोग करें (Income Tax News)।