सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंनशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann के प्रयासों का दिखा असर, पंजाब...

नशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann के प्रयासों का दिखा असर, पंजाब पुलिस ने 2 किलों ड्रग्स समेत 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार लगातार नशे के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है, साथ ही पुलिस को भी कार्रवाई के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी बीच अमृतसर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल अमृतसर पुलिस ने 2 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

नशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann के प्रयासों का दिखा असर

बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक खुफिया सूचना के आधार पर, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार संगठित हथियार और नार्को-हवाला नेटवर्क में शामिल तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह पाकिस्तान से हेरोइन और हथियारों की तस्करी कर रहा था और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था।

प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी हरप्रीत सिंह और गुरपाल सिंह, जो पहले मलेशिया गए थे, सीमा पार तस्करों से जुड़े हुए हैं। उनके खुलासे पर, पुलिस ने 2.02 किलोग्राम हेरोइन और दो .30 बोर की पिस्तौलें बरामद कीं। उनके सहयोगी रणजोध सिंह को भी दो पिस्तौल और ₹3.5 लाख की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे हवाला के ज़रिए भेजा जाना था”।

2 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स समेत एक पिस्तौल भी बरामद

डीजीपी द्वारा दी जानकारी के अनुसार “2.02 किलोग्राम हेरोइन, 4 पिस्तौल (एक ग्लॉक 9MM सहित), 3.5 लाख रूपये की ड्रग मनी। थाना गेट हकीमां में मामला दर्ज किया गया है और पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind पंजाब की सुरक्षा के लिए नार्को-आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है”। गौरतलब है कि CM Bhagwant Mann ने अभियान चल रखा है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।

Latest stories