Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां अब चुनावी माहौल में ढल चुकी हैं। एक तरफ सत्ता की गद्दी पर बैठी कांग्रेस की गहलोत सरकार नए-नए योजनाएं और सरकारी भर्तियां लाकर लोगों और युवाओं को खुश करना चाहती है, साथ ही घर-घर जाकर इन योजनाओं के बारे में अवगत करा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अन्य पार्टियां राजस्थान की कांग्रेस सरकार को निशाने पर ले रही हैं।
क्या सेंधमारी कर बीजेपी करेगी राजस्थान में खेला?
ऐसा कहा जाता है कि राजस्थान में हर 5 साल के बाद सरकार बदल जाती है। ऐसे में बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी के लिए यह अच्छी बात है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी अभी से ही राजस्थान में सेंधमारी कर कांग्रेस को चोट पहुंचाना चाहती है। वह कांग्रेस के बड़े लीडरों को अपने पाले में लाना चाहती है। इसके साथ ही वह अपने पुराने नेताओं को भी घर वापसी कराना चाहती है जिनका साथ टिकट न मिलने पर पिछले विधानसभा चुनाव में छूट गया था। ऐसे में कहा अब यह जा रहा है कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर नाराज पूर्व मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल ने (बीजेपी) पार्टी से बगावत करके नाता तोड़ लिया था, लेकिन अब वह पार्टी में जल्द वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा बीजेपी के बागी नेता पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, देवी सिंह भाटी, विजय बंसल और रोहिताश्व शर्मा, ओमप्रकाश हुड़ला की घर वापसी की कवायद लगायी जा रही है।
अन्य पार्टियों का राजस्थान में क्या हाल है?
बीजेपी के अलावा बात की जाए अन्य पार्टियों की तो वह भी चुनावी रण में कूद चुकी हैं। बात करें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की तो वह हर एक जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। वही केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राजस्थान में दो बड़ी रैलियां पहले ही कर चुकी है। ऐसे में कहा अब यह जा रहा है कि इस बार के चुनाव में सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाना चाहती है।
ये भी पढे़ं: Titanic: टाइटैनिक का मलबा देखने गई 5 जिंदगियां खतरे में, अब तक कोई नहीं आया वापस सिर्फ 70 घंटे का ऑक्सीजन शेष
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।