UPSC Mains Result 2025: यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2025 के रिजल्ट को लेकर हजारों छात्र सोशल साइट्स पर नज़र बनाए हुए हैं। छात्र सरकारी रिजल्ट के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन इन सबके बीच, छात्र गूगल, याहू आदि सर्च इंजन पर इस सवाल का जवाब ढूंढते नज़र आ रहे हैं कि UPSC Mains Result 2025 कब जारी होगा। इसके जवाब में जो जानकारी सामने आई है, वह उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे। जिसे जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।
UPSC Mains Result 2025: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2025 कब जारी होगा?
मालूम हो कि यूपीएससी मेंस परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस दौरान 5 दिनों में अभ्यर्थियों को 9 पेपरों में निबंध, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों की परीक्षा देनी थी। इन परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थी यूपीएससी मेंस परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। जिसे लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग खबरें प्रकाशित हुई हैं। वहीं, जानकारों की मानें तो संघ लोक सेवा आयोग मेंस परीक्षा के परिणाम 70 दिनों के भीतर जारी करता रहा है। इसके पीछे वे पिछले कुछ वर्षों के सरकारी रिजल्ट पैटर्न का तर्क देते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC Mains Result 2025 से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ही चेक करते रहें।
UPSC Mains Result 2025: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट ताजा अपडेट
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करने की कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है। यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 11 जून, 2025 को जारी किया गया था। अब यूपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 जारी होने की बारी है। जिसे आयोग द्वारा जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। UPSC Mains Result 2025 से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए अभ्यर्थी डीएनपी इंडिया हिंदी की एजुकेशन समाचार पर नजर बनाए रखें। जिससे आपको ताजा अपडेट मिलते रहते हैं। ध्यान रहे कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिए आयोग कॉल लेटर जारी करेगा।