सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकFlipkart Sale: Shah Rukh Khan के अल्ट्रा क्लियर कैमरे वाले Realme 13...

Flipkart Sale: Shah Rukh Khan के अल्ट्रा क्लियर कैमरे वाले Realme 13 Pro 5G फोन के गिरे दाम, 9700 का डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

Date:

Related stories

Flipkart Sale: अगर आप भी किसी प्रीमियम कैमरे से लैस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Realme 13 Pro 5G फोन से अच्छा कोई दूसरा विकल्प इस वक्त नहीं है. बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं. ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर ये 9700 रुपए के डिस्काउंट पर 20 हजार से कम की कीमत पर मिल रहा है. सस्ते में इससे अच्छा फोन शायद ही मिले.

Flipkart Sale में सस्ता हुआ Realme 13 Pro 5G फोन

फ्लिपकार्ट सेल पर रियलमी 13 प्रो 5जी फोन पर 33 फीसदी की छूट मिल रही है. इस डील के बाद ये 28999 रुपए की जगह 19299 रुपए में मिलेगा.

Picture Credit: फ्लिपकार्ट सेल

ग्राहक इस पर 9700 रुपए बचा सकता है. रियलमी के इस फोन पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे है, जिनका लाभ लिया जा सकता है. इसके साथ ही 13250 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. पुराने के बदले आप नया फोन और भी कम कीमत में ले सकते हैं.

रियलमी 13 प्रो 5जी फोन में मिल रहा खास Triple Rear Camera

Realme 13 Pro 5G फोन अपने कैमरे के लिए जाना जाता है. ये अल्ट्रा क्लियर कैमरे से लैस है. जिसमें फोटो और वीडियो ग्राफी के लिए 50MP Sony LYT-600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP Sony सेल्फी कैमरा दिया गया है. इससे रात में भी अच्छे फोटो लिए जा सकते हैं. इसका 50MP OIS कैमरा बहुत की क्लियर और क्लीन फोटो को क्लिक करता है. इसमें Triple Rear Camera दिया गया है. इसमें मौजूद AI कम रोशनी में भी साफ फोटो क्लिक करने में मदद करता है.

Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचरRealme 13 Pro 5G
रैम / स्टोरेज8 GB RAM के साथ 128 GB ROM मिल रही है.
डिस्प्ले6.7 inch की Full HD+ Display मिल रही है.
कैमरा50MP , 8MP , 2MP 32MP Front Camera दिया गया है.
बैटरी5200 mAh Battery दी गई है.
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen2 Processor मिलता है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है.

Realme 13 Pro 5G फोन पर मिल रहा ये ऑफर ये सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories