सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: 'इतना सारा पैसा..' खान सर को राखी बांधने की लड़कियों...

Viral Video: ‘इतना सारा पैसा..’ खान सर को राखी बांधने की लड़कियों में मची होड़, Raksha Bandhan पर Khan Sir ने बनवाए 156 भोज

Date:

Related stories

Viral Video: हर साल की तरह इस बार भी पटना वाले Khan Sir का Raksha Bandhan खास रहा. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर अकसर उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं. इस साल भी कुछ ऐसा ही नजारा पटना में देखने को मिला. खन सर के कोचिंग सेंटर में पढ़ने आने वाली लड़कियों में सर को राखी बांधने की होड़ देखने को मिली। हजारों की संख्या में लड़कियां पहुंची. इस दौरान खान सर ने अपनी बहनों के के लिए 156 तरह के भोज बनवाए थे. खान सर का रक्षा बंधन अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि, इनके पास इतना सारा पैसा कहां से आता है?

Khan Sir को 15000 लड़कियों ने बांधी राखी

खान सर का ये वायरल वीडियो FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में खान सर को राखी बांधने के लिए 5000 से ज्यादा छात्राएं पहुंची हैं। छात्राओं के लिए 156 तरह के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।”

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, हजारों की संख्या में लड़कियां Khan Sir के साथ Raksha Bandhan मनाने आयी हुई हैं. खबरों की मानें तो आज खान सर को 15000 लड़कियों ने राखी बांधी है. खान सर ने बयान दिया है कि, राखी बांधने के कारण उनका ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ा गया है.

खान सर के Viral Video को देख दंग हुए यूजर्स

फैजल खान ऊर्फ खान सर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपनी बहनों के लिए 156 भोजन का इंतजाम करने वाले खान सर के अब रक्षाबंधन के अलग-अलग वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है, खान सर सच में खान हैं. दूसरा लिखता है, इतना सारा पैसा कहां से आता है. वहीं, तमाम सारे लोग इसे पीआर स्टंट बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories