Saturday, November 23, 2024
Homeधर्मBasant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर इस तरह करेंगे पूजा तो मां...

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर इस तरह करेंगे पूजा तो मां सरस्वती बरसाएंगी विद्या, जानिए शुभ मुहूर्त और विधि

Date:

Related stories

Yazidi: क्या इराक और सीरिया में भी रहते थे प्राचीन हिंदू? जानें यजीदियों की सच्चाई

Yazidi: यजीदी धर्म प्राचीन विश्व की प्राचीनतमा धार्मिक परंपराओं...

Basant Panchami 2023: हिन्दू धर्म में मां सरस्वती को विद्या की देवी माना गया है। इनकी विशेष कृपा पाने के लिए लोग हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। माता का विशेष दिन बसंत पंचमी है, इस दिन लोग मां का विशेष पूजन कर उन्हें प्रसन्न करते हैं। इस साल बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023, रविवार के दिन पड़ रहा है।

पूजन के लिए सामग्री

  • माता सरस्वती की एक मूर्ति या तस्वीर
  • पीले रंग का वस्त्र
  • एक चौकी
  • एक कलश या लोटा
  • गंगाजल या शुद्ध साफ पानी
  • पीला चंदन, पीली रोली, पीला गुलाल
  • पीला फूल अथवा माला
  • बेसन का लड्डू अथवा कोई भी पीली मिठाई
  • गंगाजल, चावल, हल्दी, धूप, कपूर, दीपक, देसी घी
  • प्रसाद

ये भी पढ़ें: BASANT PANCHAMI 2023 पर इन 5 जातकों की खुलने वाली है किस्मत, मां सरस्वती देंगी धन-दौलत और विद्या का आशीर्वाद

माता के आशीर्वाद के लिए पूजा का शुभ मुहुर्त और उसकी विधि

पंचांग के अनुसार पूजा के लिए शुभ मुहुर्त 26 जनवरी प्रात: 07:12 से दोपहर 12:34 बजे तक रहेगा। मां की विशेष कृपा के लिए इस दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान आदि कर साफ और स्वच्छ कपड़े पहनें। आप चाहें तो इस दिन उपवास भी रख सकते हैं। इसके बाद आप माता की चौकी की स्थापना करें, जिसके लिए चौकी पर पीले रंग के वस्त्र को बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र को स्थापित करें। तत्पशचात् माता के आगे गंगाजल या शुद्ध साफ पानी से भरे कलश को स्थापित करें। फिर धूप-दीप प्रजव्लित कर पीले चंदन का तिलक लगाएं। साथ ही माता को पीले फूल, पीले लड्डू तथा हल्दी लगे चावल अर्पित करें। माता की स्तुति या उनकी कथा को सुने या पढ़ें। साथ ही माता से प्रार्थना करें और अपनी इच्छा को माता के सामने प्रकट करें। अंत में माता को प्रसाद का भोग लगाकर उसे लोगों में बांटें अथवा अपने परिवार के साथ स्वयं भी ग्रहण करें।

इस प्रकार शुभ मुहुर्त में पूजा करने से अवश्य ही माता सरस्वती की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर सदैव बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: WINTER HEALTH TIPS: इस सुपर हेल्दी फ्रूट में है पौष्टिक तत्वों का खजाना, डाइट में शामिल कर मिलेंगे गजब के फायदे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Latest stories