Home राज्य Patna News : दशहरे के बाद इस राज्य की आबोहवा हुई खराब,...

Patna News : दशहरे के बाद इस राज्य की आबोहवा हुई खराब, 200 पार पहुंचा AQI लेवल, सांस लेना हुआ मुश्किल

Patna News : दिल्ली–NCR के बाद अब बिहार की हवा हुई जहरीली, पटना, भागलपुर समेत इन जिलों में बढ़ा वायु प्रदूषण

0

Patna News : बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और वातावरण पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। अभी तक कुछ दिनों से लोगों को सुबह और शाम ढलने के बाद हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि ठंड ने अभी तक पूरी तरह से दस्तक नहीं दी है। इसके साथ ही सर्दी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई पूर्वानुमान अनुमान भी जारी नहीं किया गया है।

बिहार में प्रदूषण का लेवल बढ़ा

खबर ऐसी सामने आई है कि अब पूरे बिहार की आवोहवा खराब होने लगी है। प्रदेश में ठंड और कोहरे की दस्तक के साथ ही वायु प्रदूषण भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। दशहरे के बाद अब राजधानी पटना में पूर्णिया समेत कई जिलों की हवा बिगड़ गई है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक लेवल इन शहरों में खराब स्थिति में पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो बिहार के कई शहरों की स्थिति हैरान करने वाली है। कभी पटना का वातावरण सबसे अधिक प्रदूषण पाया गया। तो कभी दूसरे शहर पटना को प्रदूषण के मामले में पीछे छोड़ गए।

बिहार के विभिन्न शहरों में एक्यूआई स्तर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दशहरे के बाद बिहार के ज्यादातर जिलों में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पटना, पूर्णिया, भागलपुर, गया व कई अन्य शहरों का वातावरण खराब पाया गया है। पूर्णिया का AQI पटना के समनपुरा से ज्यादा दर्ज किया गया है। बता दें कि पटना में समनपुरा इलाका सबसे अधिक प्रदूषित पाया गया है। जहां का AQI करीब 200 था। बुधवार की सुबह पूर्णिया का AQI 200 के ऊपर चला गया। ।

पटना- 195

पूर्णिया-170

मुजफ्फरपुर-145

बेगूसराय-140

आरा-138

भागलपुर-126

गया-113

वायु गुणवत्ता का सूचकांक कितना खतरनाक

एक्यूआई-0-50 हवा अच्छी।

एक्यूआई-50-100 हवा ठीक लेकिन संवेदनशील।

एक्यूआई-100-200 हवा अच्छी नहीं, फेफड़े और दिल के मरीज को सांस लेने में समस्या।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version