Raksha Bandhan 2022: राखी की थाली में शामिल करें ये 5 चीजें, बढ़ेगी संपन्नता

Pic Credit: Google Images

रक्षाबंधन, एक ऐसा त्योहार है जिसका इंतजार हर भाई -बहन बेसब्री से किया करते हैं। यह दिन भाई और बहन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है

Pic Credit: Google Images

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, राखी की थाली में 5 खास चीजें होनी ही चाहिए।  उन चीजों से आपके भाई की उम्र बढ़ने के साथ-साथ माँ लक्ष्मी की कृपा भी बरसती रहेगी। 

Pic Credit: Google Images

सिंदूर को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है यहीं कारण है कि राखी की थाली में सिंदूर होना बेहद आवश्यक है। अपने भाई को सिंदूर का तिलक करने से भाई पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहती है और कभी भी धन का अभाव नहीं होता ।

Pic Credit: Google Images

सिंदूर तिलक

ज्योतिष शास्त्र में चंदन को काफी शुभ और पवित्र माना जाता है। रक्षाबंधन पर भाई के माथे पर चंदन का तिलक लगाने से भाई का मन शांत रहता है और बहन-भाई पर भगवान विष्णु और गणेश की अपरंपार कृपा बरसती है।

Pic Credit: Google Images

     चंदन

हमारे हिंदू धर्म में अक्षत को शुभ और पूर्णता का प्रतीक माना जाता है । इसे राखी की थाली में जरूर शामिल करें। अक्षत लगाने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है

Pic Credit: Google Images

    अक्षत

राखी के बिना तो थाली क्या यह त्योहार भी अधूरा है। इस दिन बहन को भाई की कलाई पर राखी जरूर बांधनी चाहिए। इससे भाई के जीवन में संपन्नता आती है

Pic Credit: Google Images

    राखी

दीपक में अग्निदेव का वास होता है और साथ ही इसे ऊर्जा और प्राण का प्रतीक भी माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है ।

Pic Credit: Google Images

    दीपक

Pic Credit: Google Images

Astro Tips: शनि की काली दृष्टि से बचाता है ये पेड़, घर में लगाने से होता बड़ा लाभ