18 अगस्त को भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच होने वाला है।
इस टीम में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया हैं। भारत ने सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी हैं।
भारत का जिंबाब्वे में रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत का काफी शानदार प्रदर्शन रहा है।
टीम इंडिया ने यहां अब तक 19 मैच जीते हैं। जबकि चार मुकाबलों में टीम इंडिया ने हार का सामना किया हैं।
2016 के बाद अब भारत 2022 में वनडे सीरीज मैच खेलने वाली है। बता दें कि भारत ने पहला वनडे 9 और दूसरा वनडे 8 विकेट से जीता था। इसके बाद तीसरे मुकाबले में 10 विकेट से जीत पक्की की थी।
इस बार भी भारत का पलड़ा भारी नजर आया है। अब देखना यह होगा कि 18 अगस्त को पहले मैच में क्या नया रिकॉर्ड बनता है।
भारत में पहली बार 1992 में जिंबाब्वे में वनडे मैच खेला था। अक्टूबर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद 1997 में 2 वनडे मैच खेला गया जिसमें भारत एक मैच हार गई।
साथ ही दूसरा मुकाबला रद्द हो गया। इस बार 3 वनडे सीरीज में पहला मुकाबला 18 अगस्त को होने वाला है।