Aaj Ka Panchang 28 August 2022: जानिए आज का पंचांग,किस समय लगेगा राहुकाल और कब हैं शुभ मुहूर्त
आज 28 अगस्त 2022 रविवार का दिन है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 02:45 PM तक उपरांत द्वितीया है।
सूर्य कर्क राशि पर योग-सिद्ध ,करण-बव और बालव भाद्र मास है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है।
गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व भगवान शिव को दुग्ध, गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें
आज श्री सूक्त के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में विष्णु जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।
आज का अशुभ समय राहु काल-- 05:10 PM से 06:44 PM तक कालवेला / अर्द्धयाम-11:33 AM से 12:24PM तक
आज का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त-12:03 PM से12:54 PM अमृत काल-- 03:08 PM से 04:50 PM ब्रह्म मुहूर्त-04:31 AM से 05:19 AM विजय
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत- 1944 शुभकृत् विक्रम सम्वत- 2079 सूर्योदय-6:11 AM सूर्यास्त-6:44 PM तिथि-प्रतिपदा तिथि 02:45 PM तक उपरांत द्वितीया
Click Here