इन टिप्स को अपना लिया तो चीते की तरह दौड़ेगा Laptop
अगर आपका लैपटॉप भी स्लो चलने लगा है तो परेशान न हों बस इन टिप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले विंडो यूजर्स लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए मेनू में रन लिखकर सर्च करें और Run ऑप्शन misconfig टाइप करके आगे बढ़ें।
अब System Configuration पर जाएं और Boot ऑप्शन पर क्लिक करें।
Number of Processors पर टिक करें और नीचे नंबर की ड्रॉप डाउन लिस्ट में सबसे बड़ा नंबर चुनें और सिस्टम को रिस्टार्ट कर दें।
थर्ड पार्टी एंटीवायरस को हटाएं और जंक फाइल्स को भी डिलीट करें।
ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को डाउनलोड करने में देरी न करें।
जिन ऐप्लिकेशन्स की जरूरत नहीं है उन्हें डिलीट करें।
अगर आपका लैपटॉप स्टार्टअप प्रोसेस के दौरान ज्यादा समय ले रहा है तो टास्क मैनेजर से कुछ सर्विस एनेबल करें।
ऐसा करने से लैपटॉप पर सर्विस लोड कम होगा और आपका लैपटॉप स्मूद काम करेगा।