फोन से डिलीट हुई फोटो को ऐसे आसानी से पाएं वापस

Credit:- Google

पहला तरिका Google फोटो के ज़रिए है, लेकिन इसके लिए आपको फोटोज बैकअप का ऑप्शन ऑन रखना होगा।

Credit:- Google

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल फोटोज़ ऑप्शन पर जाएं।

Credit:- Google

फिर आपको स्क्रीन के नीचे ‘Library’ टैब का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको टैप करना है।

Credit:- Google

इसके बाद आपको ‘Trash’ फोल्डर पर को ओपन करना है।

Credit:- Google

फिर जिन फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर ‘Restore’ ऑप्शन पर टैप कर दें।

Credit:- Google

फिर आपके फोटो आपकी गैलरी में वापस शो हो जाएंगे।

Credit:- Google

इसके अलावा दूसरा तरिका Photo Recovery App का इस्तेमाल कर आप अपने फोटो को वापस ला सकते हैं।

Credit:- Google

सबसे पहले आपके Google Play Store से Photo Recovery App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा।

Credit:- Google

फिर इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को अपने डिवाइस के स्टोरेज का एक्सेस ज़रूर दें।

Credit:- Google

इसके बाद रिकवर करने वाले फोटो को सेलेक्ट कर उस स्टोरेज लोकेशन को सेलेक्ट करें जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं।

Credit:- Google

स्कैन शुरू करने के बाद इसके खत्म होने का इंतजार करें।

Credit:- Google

इसके बाद उन फोटोज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप वापस लेना चाहते हैं और ‘Restore’ बटन पर टैप करें।

Credit:- Google