Jeep Grand Cherokee चलाने वाले हो जाएं सावधान, गाड़ी चलाते समय जा सकती है जान

PC-Google

एसयूवी निर्माता कंपनी जीप के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

PC-Google

दरअसल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार Grand Cherokee में तकनीकी खामी का पता चला है।

PC-Google

तकनीकी खामियों के पता चलने के बाद कंपनी अपने कस्टमर को संपर्क कर रही हैं।

PC-Google

दरअसल jeep की Grand Cherokee और Grand Cherokee L के 2021 से 2023 के बीच इंफेक्शन हुए मॉडल्स को री कॉल किया जा रहा है।

PC-Google

इसी के साथ आपको बता दें कि, कंपनी इन मॉडल्स को यूएस मार्केट में रीकॉल कर रही है। जानकारी के अनुसार अभी तक कंपनी ने 89,372 गाड़ियों को सही करने के लिए बुलाया है।

PC-Google

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से समस्या का पूरी तरह से विवरण नहीं दिया गया है लेकिन यह बताया गया है कि कार के स्टेरिंग कॉलम में तकनीकी समस्या देखने को मिली है।

PC-Google

इस समस्या के बाद कंपनी ने सभी गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया है।

PC-Google

ऐसे में आपको बता दें कि, गाड़ियों के स्टेरिंग में समस्या के होने से ग्राहकों की जान भी जा सकती है।

PC-Google