ये कर लिया तो ,तूफान और बारिश में भी नहीं जाएंगे TV के सिग्नल

Credit: Google

मानसून के इस महीने में हम सब कई परेशनियों से जूझ रहे हैं।

Credit: Google

उनमें से एक परेशानी टीवी सिग्रल है जो बारिश के समय में गायब हो जाता है।

Credit: Google

बारिश इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव्स को प्रभावित करता हैं जिसके कारण सिग्नल की गुणवत्ता में कमी आ जाती है।

Credit: Google

आपके मनोरंजन में किसी भी तरह की कोई बाधा न आए, इसके लिए हम आप सभी के लिए कुछ टिप्स लेकर आए है।

Credit: Google

सबसे पहले आपको अपने डिश एंटीना को ऐसी जगह इंस्टॉल करे जहां बारिश का पानी कम या बिल्कुल ही नहीं जाता है।

Credit: Google

इससे सैटेलाइट सिग्नल की परेशानी कम हो जाएगी और बारिश के पानी से डिश एंटीना भी सुरक्षित रहेगा।

Credit: Google

डिश एंटीना में नॉन-स्टिक कुकिंग स्प्रे छिड़काव करें जिससे बारिश की बूंदे एंटीना में असर नहीं डालेंगी।

Credit: Google

नॉन-स्टिक कुकिंग स्प्रे का इस्तेमाल हर तीन महीने बाद करना होगा।

Credit: Google

अगर आपका डिश घर के किसी किनारे वाले दीवार पर स्थिति है।

Credit: Google

तो ऐसे में आपको डिश एंटीना में फाइबरग्लास लगा दे जिससे वह प्रोटेक्टिव शॉल्ड का काम करेगा।

Credit: Google