सावन के महीने में प्रदोष के व्रत के ये हैं खास लाभ

Credit: Google

सावन के इस महीने में महादेव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए कावड़ यात्रा कर रहे है।

Credit: Google

अगर आप भी महादेव को प्रसन्न करना चाहते है तो सावन के इस महीने में प्रदोष का व्रत रखे।

Credit: Google

ये व्रत हर सावन में दो बार आता है पर इस बार ये व्रत चार बार आएंगा और पुराणों के अनुसार इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते है।

Credit: Google

अगर व्यक्ति ये व्रत रखता है तो उसका पुण्य दो गायों के दान के बराबर हो जाता है।

Credit: Google

इस व्रत का शुभ समय 14 जुलाई 2023 को रात 07.17 को शुरू होगा और 15 जुलाई रात 08.32 मिनट पर खत्म और इस व्रत के बारे में शिव चालीसा में लिखा है।

Credit: Google

यह व्रत सावन के महीने में काफी खास होता है क्योंकि इसे करने जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है।

Credit: Google

इस व्रत के दौरान रुद्राभिषेक करना न भूलें ये आपकी आर्थिक स्थिति में चल रही परेशानी को दूर करता है।

Credit: Google

अगर आप राहु से परेशान है तो इस व्रत के दिन शिव जी को धतुरे का फूल चढ़ाएं।

Credit: Google

जीवन की सारी परेशानी से मुक्त होने के लिए पानी में काला तिल व गंगाजल डाल कर शिवलिंग में चढ़ाएं।

Credit: Google

इस व्रत में सफेद चीजों को दान करें ऐसे में चंद्रमा मजबूत होता है।

Credit: Google