1 लाख 15 हजार के Acer Nitro 16 लैपटॉप में क्या खास?

Credit: Google

Acer कंपनी ने Acer Nitro 16 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है।

Credit: Google

इसमें AMD’s Ryzen 7 7840HS ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।

Credit: Google

ये लैपटॉप दो CPU वेरिएंट के साथ मिलेगा और इसका रिफ्रेश रेट 165Hz का है।

Credit: Google

इस लैपटॉप में 16 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और ये लैपटॉप 32GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आया है।

Credit: Google

लैपटॉप में WUXGA रेजलूशन और पीक ब्राइटनेस 400nits का है।

Credit: Google

ये लैपटॉप 90Wh की बैटरी और पावरफुल कूलिंग के साथ देखने को मिल रहा है।

Credit: Google

लैपटॉप में जेन 4 मेमोरी स्लॉट का इस्तेमाल करके परफॉर्मेंस को भी बढ़ा सकते है।

Credit: Google

भारत में इस शानदार लैपटॉप की कीमत 1,14,990 रुपये है।

Credit: Google

ये कीमत Nvidia RTX 4050 की है, जिसमें 8GB RAM और 512GB स्टोरेज है।

Credit: Google