CREDIT: GOOGLE

बिना स्मार्टफोन के अब घड़ी में चलेगा WhatsApp, जानें कैसे

CREDIT: GOOGLE

WhatsApp का इस्तेमाल हम सिर्फ फोन या लैपटॉप में ही कर सकते है।

CREDIT: GOOGLE

लेकिन अब Google Wear OS स्मार्टवॉच के अंदर भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं।

CREDIT: GOOGLE

इस बात की जानकारी वॉट्सऐप कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी है।

CREDIT: GOOGLE

जुकरबर्ग कहते हैं, अब आप अपनी कलाई में वॉट्सऐप फॉर वेयर OS ऐप के चलते WhatsApp का यूज कर सकते है।

CREDIT: GOOGLE

WhatsApp चलाने के लिए स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्टेड नहीं करना पड़ेगा।

CREDIT: GOOGLE

इस स्मार्टवॉच में WhatsApp के सारे फीचर यूज कर सकते है।

CREDIT: GOOGLE

लेकिन इसके लिए LTE कैपेबल होना जरूरी है, जो ई-सीम के सर्पोट करती है।

CREDIT: GOOGLE

अभी इस स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन दिखाई देते है जिसमें फास्ट रिप्लाई कर सकते हैं।

CREDIT: GOOGLE

वहीं इस स्मार्टवॉच में WhatsApp कॉल का भी ऑप्शन होगा।

CREDIT: GOOGLE

यह भी पढे़: TWITTER पर डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए अब चुकाने होंगे पैसे, स्पैम से परेशान यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत!