Credit: Google

रेल टिकट बुक करते हुए अगर नहीं होना धोखाधड़ी का शिकार तो ये करें काम

Credit: Google

घूमने की सोच रहे है और ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर रहे तो सावधान हो जाइए।

Credit: Google

फ्रॉड केस इतने बढ़ गए है कि IRCTC की फेक ऐप भी बन गई है।

Credit: Google

इस बात की चेतावानी IRCTC ने X पर शेयर की है जिसमें वह अलर्ट रहने को कहा है।

Credit: Google

IRCTCलिखते है बड़े स्तर पर मलिशियस मोबाइल ऐप कैंपेन चल रहा है जिसमें लोगों को फिशिंग लिंक भेजकर फंसाया जा रहा है।

Credit: Google

IRCTCने लोगों को ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन के लिए ऐप स्टोर से करने की सलाह दी है।

Credit: Google

इससे पहले भी IRCTC ने एक वॉनिग जारी की थी जिसमें फ्रॉड ऐप और वेबसाइट लिंक के जरिए निजी जानकारी एकत्र कर रहे थे।

Credit: Google

फ्रॉड ये लिंक व्हॉट्सऐप और टेलीग्राम में लोगो को भेज रहा था।

Credit: Google

अगर आप ऐसे लिंक में जाते है तो फ्रॉड आपकी बैंक डिटेल और UPI डिटेल निकाल लेते हैं।

Credit: Google

उसके बाद वह बैंक आकउंट से सारे पैसे निकाल लेते है और आपको इसकी भनक भी नहीं लगती है।