Credit: Google

ये App किसान की जिदंगी कर देती हैं आसान

Credit: Google

मानसून के इस महीने किसान की खेती काफी खराब हो रही है जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलने पड़ रहे है।

Credit: Google

किसान की इस परेशानी को कम करने के लिए हम लेकर आए कुछ ऐसे मोबाइल ऐप जो उनके काम में काफी मदद करेगी।

Credit: Google

प्रधानमंत्री ने 2016 में इस ऐप को लॉन्च किया था, इस ऐप में खेती की सारी सुविधाएं उपलबध है।

किसान सुविधा ऐप

Credit: Google

ये ऐप 2015 बना था इस ऐप में किसान की सारी जरुरत जानकारी मौजूद है जो किसान के प्लानिंग कर सकती है।

इफको ऐप

Credit: Google

इस ऐप में बीमा से सबंधित सारी मदद किसानों के लिए की जाती है जैसे बीमा गणना, फसल कर और बिजनेस कॉन्टैक्ट डिटेल आदि।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐप

Credit: Google

इस ऐप के अंदर अलग-अलग ब्रांडेड खेती के सारे ओजार मिलते है और साथ ही यहां समान बेच और खरीद सकते है।

ट्रैक्टर जंक्शन ऐप

Credit: Google

किसान की जिदंगी को आसान बनाने में ये ऐप सबसे मददगार है जिसमें फसल की सारी जानकारी दी है।

एग्री ऐप

Credit: Google

इस ऐप में व्यापारी, किसान, कंमीशन एजेंटों को जोड़ता है और सारी सुविधा देता है।

बीजक ऐप

Credit: Google

इस ऐप किसान 50 किमी के अंदर फसल की कीमत जान सकता है।

एग्री मार्किट ऐप