रक्षा बंधन पर राखी बांधते समय इस मंत्र का करना होता है बेहद शुभ

Credit- Social Media

हिंदू धर्म में कोई भी पवित्र कार्य मंत्रों के बिना पूरा नहीं माना जाता है और रक्षाबंधन भी उनमें से एक है।

Credit- Social Media

रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधते समय बहनों को एक खास मंत्र का जाप करना चाहिए।

Credit- Social Media

राखी बांधते समय भाई को पूर्व दिशा की ओर मुंह कर बिठाए और रोली-चंदन लगाकर आरती उतारे।

Credit- Social Media

इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।

Credit- Social Media

शास्त्रों की माने तो इस मंत्र के जाप से जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति और सफलता मिलती है।

Credit- Social Media

इससे भाई-बहन के रिश्ते में मिठास आती है और यह रिश्ता बहुत मजबूत होता है।

Credit- Social Media

मंत्र है- 'येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:।'

Credit- Social Media

हिंदी में इसका अर्थ है, "इस मंत्र का अर्थ है कि 'जो रक्षा धागा परम कृपालु राजा बलि को बांधा गया था, वही पवित्र धागा मैं तुम्हारी कलाई पर बांधता हूं, जो तुम्हें सदा के लिए विपत्तियों से बचाएगा।"

Credit- Social Media

 रक्षापंधन का त्योहार प्राचीन काल से ही मनाया जाता रहा है और यह भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है।

Credit- Social Media