Credit: Google

इन टिप्स से आपकी कार का AC देगा शिमला वाली ठंड!

Credit: Google

गर्मी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और इस भीषण गर्मी से हालत खराब हो रही है।

Credit: Google

जब आप बाहर कार में जाते हैं तो कार की एसी भी सही से कूलिंग नही देती हैं।

Credit: Google

तो ऐसे में आप इन ट्रिक्स को फॉलो करे और कार में एसी का मज़ा उठाएं।

Credit: Google

जब भी आप कार से सफर करते है तो कार के अंदर को वेंटिलेट करें।

Credit: Google

ऐसे करने से कार की अंदर की गर्मी खत्म हो जाएगी और एसी की हवा को महसूस कर पाएंगे।

Credit: Google

वहीं कार की एसी को समय-समय पर सर्विस कराएं क्योंकि कार की एसी फिल्टर में धूल मिटी जम जाती है।

Credit: Google

जिसके बाद एसी की हवा सही से काम नही कर पाती है।

Credit: Google

एसी फिल्टर को 6 महीने के बाद सर्विस करना चाहिए जिसके बाद आपके कार का एसी काफी कूलिंग देगा।

Credit: Google

कार की एसी को हमेशा 22-24 डिग्री के बीच में रखना चाहिए इससे फ्यूल की ज्यादा खपत नहीं होगी।