Credit: Google

उबर-ओला के ड्राइवर ने की राइड कैंसल तो आपको मिल सकते है पैसे जानिए कैसें?

Credit: Google

जब उबर ओला बुक करते है तो कई बार ऐसा होता है कि ड्राइवर उस राइड को कैंसल कर देता है।

Credit: Google

ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा जिसके बाद आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा।

Credit: Google

पर अब एक नियम आ सकता है जिसमें राइड कैंसल करने पर ड्राइवर को जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Credit: Google

वहीं यह जुर्माना चार्ज पैंसेजर के ऐप खाते में जा सकते हैं।

Credit: Google

हालांकि इसको लेकर सरकार ने कोई आधारिक तौर पर फैसला नहीं लिया है।

Credit: Google

पर रिर्पोट के मुताबिक सरकार इसमें काम कर रही है जो शायद बहु जल्द लागू हो सकता है।

Credit: Google

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि अगर कार ड्राइवर अपने पिकअप पॉइंट में लेट पहुंचाता है।

Credit: Google

तो ड्राइवर को इसके लिए  भी जुर्माना देना पड़ सकता है और यह पैसे भी पैसेंजर के खाते मे ही जा सकते हैं।

Credit: Google

फिलहाल इसको लेकर दोनों कंपनियों की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है।