Credit: Google

UPI ATM से बिना डेबिट व क्रेडिट कार्ड से इस तरह निकालें पैसे

Credit: Google

इंडिया में UPI ATM मशीन लॉन्च हो गया है अब आप बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

Credit: Google

यह UPI ATM हिताची कंपनी के द्वारा लॉन्च हुआ है जो आपकी लाइफ को और आसान बना रहा है।

Credit: Google

यहां जान लीजिए इस UPI ATM का कैसे उपयोग करना है।

Credit: Google

सबसे पहले आपको राइट साइड में कार्डलेस कैश पर क्लिक करना है।

Credit: Google

उसके बाद आपको जितने पैसै चाहिए उस अमाउंट को चुना है।

Credit: Google

जिसके बाद आपके समाने एक नई विंडो खुल के आ जाएगी जिसमें QR कोड नज़र आएगा।

Credit: Google

उसके बाद अपने फोन के UPI ऐप पर जाना है और उस QR कोड को स्कैन करना है।

Credit: Google

अपना बैंक अकाउंट और कैश निकालने को कंफर्म करे और UPI पिन डालें।

Credit: Google

यह सब होने के बाद आपका कैश निकल आएगा वो भी बिना कार्ड के।