पायल की इन ट्रेंडी डिजाइन से पैरों की बढ़ाएं खूबसूरती
Credit- Instagram
पर्ल की यह पायल ट्राई करें जिसमें स्टोन का भी काम किया गया है। यह पायल डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगाएगी।
Credit- Instagram
स्टोन बीडेड पायल में आप कोई कलर चुन सकती हैं। यह पायल सिंपल के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश है।
Credit- Instagram
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आजकल काफी डिमांड में है। ऐसे में आप ऑक्सीडाइज्ड घुंघरू पायल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
Credit- Instagram
ट्रेडिशनल पायलों का ट्रेंड हमेशा पसंद की जाती है। चांदी की यह मोटी सी पायल बेहद खूबसूरत लगती है।
Credit- Instagram
आप गोल्ड प्लेटेड पायल भी पहन सकती हैं जो दिखने में बहुत खूबसूरत होती है।
Credit- Instagram
यह फ्लोरल पायल की मांग ज्यादा है और इसे पहनकर लोगों की निगाहें आपके पैरों पर अटक जाएगी।
Credit- Instagram
मिरर वर्क में पायल में यह डिजाइन छोटे-छोटे घुंघरू के साथ लेटेस्ट है और यह काफी स्टाइलिश है।
Credit- Instagram
अगर आप एक ही पैर में पायल पहनती हैं तो यह डिजाइन चुनें जो काफी ट्रेंडी और फैशनेबल है।
Credit- Instagram
ड्रॉप पायल में ज्यादातर पर्ल का इस्तेमाल किया जाता है जो काफी खूबसूरत लगती है और आप इसे जरूर ट्राय करें।
Credit- Instagram
ALSO READ:
4 बच्चों के बाद फिर बाप बनने जा रहे Armaan Malik
Credit- Instagram