Auther Diksha Gupta  Date 22/10/2023

Credit Freepik

सर्दियों में ऐसे खोया हुआ निखार आएगा वापस

स्किन केयर

Credit Freepik

बदलते हुए मौसम के साथ त्वचा की एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है, इसके लिए स्किन केयर रूटीन भी बदल लेना चाहिए।

देखभाल जरूरी

Credit Freepik

सर्दियों में स्किन का ड्राई हो जाना एक आम समस्या है, इससे तेजी से त्वचा बेजान होकर अपना मॉइश्चर खोने लगती है।

करें फॉलो

Credit Freepik

आज त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।

गुनगुना पानी

Credit Freepik

ठंडा पानी हमारी त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकता है, इससे राहत पाने के लिए हल्के गुनगुने पानी से नहाना और फेसवॉश करना चाहिए.

मॉइश्चराइजर

Credit Freepik

सर्दियों में ड्राइनेस को दूर करने के लिए ये बात जरूरी है कि मॉइश्चराइजर का अप्लाई किया जाए. इसे लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है।

टमाटर का क्लेंजर

Credit Freepik

टमाटर में भरपूर वीटामिन सी पाया जाता है जिससे चेहरे को क्लीन किया जा सकता है। टमाटर की सिलाइस पर थोड़ी ब्राउन शुगर लेकर इसे ट्राई करें।

दूध और शहद

Credit Freepik

सर्दियों में चेहरे की देखभाल के लिए दूध और शहद सबसे अच्छा रहता है, इसे इस्तेमाल करने से चेहरे का ग्लो बना रहता है।

कोकोनट

Credit Freepik

कोकोनट चेहरे की दमक को बढाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है, इसमें नारियल का तेल, दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं.

केले का फेसपेक

Credit Freepik

सर्दियों से स्किन में आई ड्राईनेस को दूर करने के लिए केला सबसे बेस्ट ऑप्शन रहता है, इस होममेड पैक को इस्तेमाल कर सकते हैं।