क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी झड़प, चले थे लात-घूंसे

Author : Anshika Shukla Date : 26/10/2023

Credits : Google Images

शेन वार्न और मार्लन सैमुअल्स

Credits : Google Images

बिग बैश लीग 2013 में एक मैच के दौरान  शेन वार्न और मार्लन सैमुअल्स दोनों आपसे में भिड़ गए थे।

डेनिस लिली और जावेद मियाँदाद

Credits : Google Images

साल 1981 में पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियाँदाद और डेनिस लिली के बीच एक अपील को लेकर बहस इतनी बढ़ गयी की जावेद बल्ला लेकर डेनिस लिली को मारने के लिए भागे।

हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत

Credits : Google Images

आईपीएल 2008 के एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने विरोधी खिलाड़ी एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।

एंड्र्यू सायमंड्स और हरभजन सिंह

Credits : Google Images

साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे मैच में बहुत ही ख़राब अम्पायरिंग हुई। ख़राब अम्पायरिंग को लेकर हरभजन सिंह और एंड्र्यू सायमंड्स के बीच बहस बहुत बढ़ गयी।

गौतम गंभीर और विराट कोहली

Credits : Google Images

साल 2013 आईपीएल में केकेआर और आरसीबी मैच का दौरान विराट और गौतम गंभीर ने बीच झड़प हो गई।

कायरन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क

Credits : Google Images

2014 आईपीएल में पोलार्ड और मिशेल स्टार्क के बीच लड़ाई हो हुई। मिशेल की तीखी बाउंसर पर पोलार्ड को ग़ुस्सा आ गया और उन्होंने बल्ला स्टार्क की ओर फेंक दिया।

गौतम गंभीर शाहिद अफ़रीदी

Credits : Google Images

अफ़रीदी की गेंद पर चौका मारने के बाद जब गौतम अगली गेंद पर एक रन लेने के लिए दौड़े तो अफ़रीदी उनसे टकरा गए और दोनों में नोकझोक हो गई।

हरभजन सिंह - शोएब अख़्तर

Credits : Google Images

47वें ओवर में लॉन्ग ऑन के ऊपर से हरभजन ने शोएब की गेंद पर छक्का मारा था. इसके बाद अख्तर ने भज्जी को कई बाउंसर्स मारे. ओवर के अंत में दोनों के बीच काफी बहसबाजी भी हुई