करवाचौथ के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये मेकअप लुक

Auther: Diksha Gupta Date: 29/10/2023

Credit- Pixabay

करवाचौथ

Credit- Pixabay

करवाचौथ का व्रत एक नवम्बर को है इसमें महिलाओं की एक टेंशन मेकअप को लेकर भी होती है।

मेकअप

Credit- Pixabay

हर किसी को मेकअप अपनी स्किन शेड के हिसाब से ही करना चाहिए।

डार्क स्किन

Credit- Pixabay

इस शेड में ज्यादा हल्के फाउंडेशन की जगह अपनी स्किन से कुछ ही शेड कम वाला मेकअप करना चाहिए।

लाइट स्किन

Credit- Pixabay

नेचुरल ग्लो के लिए हल्के मेकअप के साथ आंखों और लिप्स पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।

कॉमन स्किन

Credit- Pixabay

देश में ज्यादातर महिलाएं इसी शेड की होती हैं इसके लिए शाइनी और ग्लोइंग मेकअप का चुनाव कर सकते हैं।

ऑइली स्किन

Credit- Pixabay

यह काफी सेंसेटिव स्किन होती हैं इसलिए शाइन को कंट्रोल करते हुए हल्के प्राइमर और मेकअप शेड को प्रयोग करना चाहिए।

ड्राई स्किन

Credit- Pixabay

इस तरह की स्किन वालों को मेकअप से पहले मॉइश्चराइज करना चाहिए साथ ही हद से ज्यादा लेयर्स में मेकअप अप्लाई नहीं करना चाहिए।

सेंसेटिव स्किन

Credit- Pixabay

कुछ लोगों को मेकअप प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती है, ऐसे में मॉइश्चराइज और बेसिक प्राइमर के साथ शुरूआत कर सकते हैं।

नौ मेकअप

Credit- Pixabay

नो मेकअप मेकअप लुक इन दिनें खासतौर पर ट्रेंड में हैं यह हर स्किन टाइप पर जाकर काफी नेचुरल भी लगता है।