करवा चौथ पर खूब जचेंगे पैरों के ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Author: Anjali Wala  Date- 30/10/2023

Credit- Google

Credit- Google

जाल डिजाइन मेहंदी

भरे हुए पैर वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप जाल के अंदर की ओर शेडिंग का सकती हैं।

Credit- Google

मिनिमल डिजाइन मेहंदी

मिनिमल डिजाइन मेहंदी लगाना पसंद करती हैं तो इस तरह से केवल पैरों की उंगलियों पर पसंद का पैटर्न बना सकती हैं।

Credit- Google

टैटू स्टाइल मेहंदी

मॉडर्न लुक वाली मेहंदी लगाना आप पसंद करती हैं तो आप टैटू के डिजाइन में भी मेहंदी लगा सकती हैं।

Credit- Google

झुमकी जाल मेहंदी डिजाइन

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन चलन में है। आप चाहे तो इसमें झुमकी की जगह चैन या ब्रेसलेट भी बना सकती हैं।

Credit- Google

पत्ती वाला जाल मेहंदी

अगर आपके पैर चौड़े हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

Credit- Google

फिंगर डिजाइन 

आप जाल स्टाइल मेहंदी और बेल डिजाइन को मिक्स भी कर सकती हैं और एक यूनिक डिजाइन बना सकती हैं।

Credit- Google

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

देखने में बेहद खूबसूरत और बनाने के लिए बेहद आसान है ये मेहंदी डिजाइन।

Credit- Google

केरी मेहंदी डिजाइन

इस तरह डिजाइन एवरग्रीन है। इसे खूबसूरत बनाने के लिए आप फूलों की जगह पर मंडला आर्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Credit- Google

फूल-पत्ती साइड मेहंदी 

यूनीक लुक देने के लिए आप आउटलाइन के लिए डार्क कलर की मेहंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं।