करवा चौथ पर एनर्जी के लिए इन ड्रिंक्स से खोलें निर्जला व्रत

Author: Anjali Wala  Date- 31/10/2023

Credit- Google

Credit- Google

किस तरह तोड़े व्रत 

व्रत पानी के अलावा और किन चीजों से तोड़ा जा सकता है ताकि आपको तुरंत एनर्जी मिले।

Credit- Google

छाछ 

छाछ के बाद पानी पी लें और इससे शरीर को ताकत मिलेगी और आप एनर्जेटिक होंगी।

Credit- Google

ग्लूकोज 

एनर्जी के लिए मीठे में ग्लूकोज होता है इसलिए व्रत खोलने के लिए थोड़ा सा पानी पी लें।

Credit- Google

नींबू पानी

नींबू पानी वैसे भी तुरंत एनर्जी देने वाला माना जाता है और इससे शरीर में पानी की कमी पूरी हो जाएगी।

Credit- Google

ओआरएस 

ज्यादा कमजोरी और वीकनेस लगने पर आप घर पर नमक और चीनी के पाउडर को पानी में घोल कर या ओआरएस पीएं।

Credit- Google

मीठी ताजी लस्सी

मीठी ताजी लस्सी हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। दिन भर व्रत रखने से शरीर में पानी की कमी तो होती ही है।

Credit- Google

फ्रूट जूस

फल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसके सेवन से हमारे शरीर को एनर्जी मिलती है।

Credit- Google

बटर मिल्क

बटर मिल्क के सेवन से भी हमारे पेट में हो रही व्रत के कारण जलन शांत होती है।

Credit- Google

नारियल पानी 

नारियल पानी का तासीर ठंडा रहता है, इसके सेवन से हमारे पेट के जलन को कम करती है।