Image Credit: Google

भाई दूज 14 या 15 नवम्बर कब? जानें सही तिथि और शुभ मूहर्त

Author: Sunil Poddar Date: 31/10/2023

Image Credit: Google

भाई दूज की तिथि

भाई दूज का पर्व भाई और बहन के प्यार के रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाई को टीका करती हैं, आइये जानते हैं 2023 में कब मनाया जाएगा भाई दूज का त्यौहार.

Image Credit: Google

 शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि

भाई दूज का त्यौहार कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.

Image Credit: Google

बहने अपने भाई को तिलक करती है

इसी शुभदिन बहने अपने भाई को तिलक करती है, इस पर्व को भाई-बहन के प्यार और पवित्रता का प्रतीक माना गया है.

Image Credit: Google

साल 2023 में भाई दूज 

भाई दूज का त्यौहार दिवाली में चलने वाले पांच दिन के पर्व के दौरान पड़ता है. साल 2023 में भाई दूज किस दिन मनाया जाएगा आइए जानते हैं.

Image Credit: Google

भाई दूज की तिथि और मुहूर्त 

इस साल यानी 2023 को भाई दूज की तिथि 14 नंवबर,23 मंगलवार को  दोपहर 1:30 मिनट से शुरु होकर 3.45 मिनट तक है,कुल अवधि- 2 घंटे 15 मिनट रहेगी.

Image Credit: Google

तिथि और मुहूर्त 

द्वितीया तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 14, 2023 को 02:36 PM बजे रहेंगी, द्वितीया तिथि समाप्त - नवम्बर 15, 2023 को 01:47 PM बजे होगी,

Image Credit: Google

14 नवम्बर,15 नवम्बर

सही देखा जाए तो भाई दूज दोनों ही दिन यानि कि 14 नवम्बर,15 नवम्बर को मनाया जाएगा.

Image Credit: Google

गंगा नदी में स्नान करने का बहुत महत्व

इस दिन गंगा नदी में स्नान करने का बहुत महत्व है,भाई दूज के दिन शाम के समय में घर के बाहर चारबाती का दीपक यमराज के लिए जरुर जलाएं,

Image Credit: Google

 दीप दान भी करें

साथ में दीप दान भी करें. इस दिन बहनों का सम्मान करें और उनके घर जाकर साथ में कोशिश करें भोजन करने की.