टॉप 10 टिप्स जो मर्दो की तोंद को कर सकती हैं अंदर

Author Diksha Gupta  Date 01/11/2023

Credit Pixabay

गर्म पानी

Credit Pixabay

जिन लोगों को सच में जिद्दी तोंद से छुटकारा पाना है उन्हें सुबह की शुरूआत शहद और नींबू वाले गुनगुने पानी को पीकर करनी चाहिए।

जल्दी खाना बंद

Credit Pixabay

लोगों को कम चबाए जल्दी खाने की आदत होती है, इसे बंद कर धीरे-धीरे पूरा स्वाद लेकर खाना चाहिए, इससे पाचन भी ठीक रहता है।

तला भुना कम

Credit Pixabay

एक्सट्रा चर्बी को शरीर से दूर करने के लिए तली और भुनी हुई डीप फ्राइड चीजों से दूर पहना चाहिए.

मॉनिटर करें

Credit Pixabay

तोंद को कम करने के लिए उसे मॉनिटर करते रहना चाहिए इससे कामयाब होने पर और बेहतर करने की मॉटीवेशन मिलती है।

नमक चीनी

Credit Pixabay

हद से ज्यादा नमक और चीनी का सेवन भी वजन को तेजी से बढा देता है, ऐसे में इसे कम करने के लिए जितना हो सके कम नमक और चीनी लेनी चाहिए।

एक्सरसाइज करें

Credit Pixabay

जल्दी तोंद करने के लिए रूटीन में एक्सरसाइज को शामिल करना जरूरी है, यह फेट को हटाने के साथ शरीर को दोबारा शेप में लेकर आती है।

ऑयलिंग

Credit Pixabay

शरीर को  ठीक शेप में लाने के लिए हर दिन नहाने से पहले तेल से पूरी बॉडी पर ठीक से मसाज करनी चाहिए।

ध्यान लगाएं

Credit Pixabay

कई बार स्ट्रेस की वजह से भी वजन तेजी से बढने लगता है ऐसे में टेंशन बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए और रोज नियम बनाकर ध्यान लगाना चाहिए।

बैठे न रहें

Credit Pixabay

कई बार एक ही जगह बैठे रहने की वजह से भी तोंद निकल जाती है, ऐसे में बीच-बीच में वॉक या फिर घूमने के लिए निकल जाना चाहिेए।

खुश रहें

Credit Pixabay

की बार दुखी और उदास रहने से भी पेट का के आस पास का वजन बढ जाता है ऐसे में खुश रहना चाहिए।