दिवाली पर साड़ी  के लिए बेस्ट हैं ये 10 हेयर स्टाइल

Author: Anjali Wala  Date- 08/11/2023

Credit- Google

Credit- Google

साड़ी के साथ खुले बालों को रखकर अगर आप बोर हो गए हैं। तो ये हाई पोनी सबसे बेस्ट है।

हाई पोनी हेयर स्टाइल

Credit- Google

साइड पार्टीशन कर हल्का- हल्का ट्विस्ट पीछे की तरफ ले जाकर हाफ पिन अप कर लें। आगे से स्टड्स निकालेंगे तो और भी खूबसूरत लगेगी।

साइड पार्टीशन

Credit- Google

साड़ी के साथ मैसी बन खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए बनाया जाता है जो खूबसूरत और क्लासी लगता है।

मैसी बन

Credit- Google

पूरे बालों को खुला रखकर आगे के बालों को ट्विस्ट कर लें और इन्हें पीछे की तरफ पिन से लगा लें।

फ्रंट ट्विस्टेड हेयर स्टाइल

Credit- Google

सेंटर पार्टेड लो बन साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। ये हेयर स्टाइल आपको सिंपल लुक देगी।

सेंटर पार्टेड लो बन

Credit- Google

बीच की मांग निकालकर आगे से थोड़े बालों को लेकर उनमें चोटी गुथ लें और इसे हाफ पिन अप की तरफ पीछे क्लिप से लगा लें।

सेंटर पार्टेड ब्रेडेड स्टाइल

Credit- Google

सेंटर से पार्टीशन करने के बाद बालों में ब्रेड्स बनाएं और इसका जूड़ा बना लें।

ब्रेडेड जूड़ा

Credit- Google

स्लीक बन भी साड़ी के साथ काफी गॉर्जियस लुक देता है। चाहे तो फूल लगा लें तो ये और खूबसूरत लुक देता है।

स्लीक बन

Credit- Google

मैसी बालों के साथ मरमेड ब्रेड भी बहुत खूबसूरत लगती है।

मरमेड ब्रेड