दिवाली पर झटपट तैयार करें ये 10 टेस्टी पकवान

Author: Diksha Gupta Date: 09/11/2023

Credit- Google Images

नारियल की बर्फी

Credit- Google Images

स्वाद में लाजवाब लगने वाली नारियल बर्फी काफी कम समय में तैयार हो जाती है, इसे दिवाली पर ट्राई कर सकते हैं।

नमकपारे

Credit- Google Images

दिवाली पर नमकपारे मेहमानों के सामने सर्व करके के लिए एक बेहतरीर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

मिक्स पुलाव

Credit- Google Images

इस दिवाली झटपट बनने वाले स्वादिष्ट पुलाव भी जरूर बनाने, यह आपका समय और एनर्जी दोनों बचाएंगे।

सैंडविच

Credit- Google Images

अलग-अलग सब्जियों से बनने वाले ग्रिल्ज सैंजविच सभी को पसंद आने वाले हैं।

सैवई

Credit- Google Images

कुछ खास मौको के लिए सैवई एक बेहतरीन ऑप्शन होता है इसे ड्राईफ्रूट्स के साथ बना सकते हैं।

राजकचौरी

Credit- Google Images

त्योहारी सीजन में कुछ चटपटा बनाने की सोच रहे हैं तो राजकचौरी को घर पर रहकर ही बना सकते हैं।

दही पापड़ी चाट

Credit- Google Images

सबसे आसान और तेजी से बनने वाली दही पापड़ी चाट से भी अपने इस त्योहार को खास तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं।

मठरी नमकीन

Credit- Google Images

पकवानों के बिना दिवाली का त्योहार अधूरा है, इसे बनाकर सभी मेहमानों की वाहवाही लूटने का यह अच्छा मौका है।

गुलाब जामुन

Credit- Google Images

दिवाली पर गुलाब जामुन की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता, इस बार इसे घर पर जरूर ट्राई करें।

बर्फी

Credit- Google Images

ड्राईफ्रूट और मावा की बर्फी इस दिवाली पर सभी को पसंद आने वाली हैं।