भाई दूज पर इस तरह सजाएं थाली, रखें ये समान

Author: Anjali Wala  Date- 13/11/2023

Credit- Google

Credit- Google

भाई दूज की थाली में सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई और सुपारी जरूर रखे।

थाली में रखें ये समान

Credit- Google

आप चाहे तो अपने भाई की थाली को स्वास्तिक बनाकर खास तरीके से सजा सकती हैं।

स्वास्तिक थाली

Credit- Google

भाई दूज की थाली को फूलों से भी डेकोरेट करना एक बेस्ट ऑप्शन में से है।

फूलों से सजाएं

Credit- Google

अगर घर में पीतल की थाली है तो आप इसमें रोली, चंदन, फूल, मिठाई और दिए को रखकर इस्तेमाल करें।

पीतल की थाली

Credit- Google

भाई दूज की थाली को इस तरह रंगोली डिजाइन में सजाकर आप इस त्यौहार को स्पेशल बना सकती हैं।

रंगोली डिजाइन में करें तैयार

Credit- Google

इस तरह आप अपनी थाली को व्हाइट मोती से डेकोरेट कर सकती हैं।

मोतियों से सजावट

Credit- Google

भाई दूज की थाली को कलरफुल पेपर और बॉर्डर पर खास तरीके से सजा सकती हैं।

कलरफुल पेपर 

Credit- Google

भाई दूज की थाली को गोल्डन गोटा से खास अंदाज में डेकोरेट करना भी बेस्ट ऑप्शन है।

गोल्डन गोटा स्टाइल

Credit- Google

भाई दूज की थाली को आप चाहे तो सिल्वर भी रख सकती हैं जो बेस्ट है।

सिल्वर थाली