Author: Diksha Gupta Date: 14/11/2023
Credit- Pixabay
Credit- Pixabay
नई दिल्ली में मौजूद सबसे खूबसूरत जगहों के रूप में इंडिया गेट को जाना जाता है, यहां पर समय गुजारने के लिए जा सकते हैं।
Credit- Pixabay
दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मिनार कॉम्प्लेक्स में वास्तुकला का नायाव नमूना स्थित है, भाई दूज पर यहां जा सकते हैं।
Credit- Pixabay
हुमांयू के मकबरा फैमिली ट्रिप के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है, इसे भी सभी के मिलकर जा सकते हैं।
Credit- Pixabay
यह घूमने के शौकीनों की सबसे फेवरेट जगहों में से एक है, पुरानी दिल्ली के लाल किले में छुट्टी को इंजॉए करने के लिए जरूर जाएं।
Credit- Pixabay
यहां हमेशा ही कुछ न कुछ खास होता हुआ मिल जाएगा, शॉपिंग और टाइम स्पेंड करने के लिए इसे लिस्ट में शामिल जरूर कर लीजिए।
Credit- Pixabay
भाई दूज पर प्रोपर पिकनिक के लिए लोधी गार्डन एकदम बेस्ट रहेगा, दिल्ली के दक्षिणी मध्य इलाके के पास इसका पास का मेट्रो स्टेशन खान मार्केट पड़ेगा.
Credit- Pixabay
हजरस निजामुद्दीन के पास यह खूबसूरत पार्क हर तरह की वेस्ट चीजों से तैयार किया गया है।
Credit- Pixabay
सभी का फेवरेट प्लेट अक्षरधाम मंदिर पांडव नगर नई दिल्ली में मौजूद है, सुकून के दो पल बिताने के लिए यहां जा सकते हैं।
Credit- Pixabay
दिल्ली के कनॉट प्लेस में इस गुरूद्वारे में इस त्योहार पर घूमने के लिए अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Credit- Pixabay
दक्षिणी दिल्ली का एक प्यारा सा गांव होज खास में ज्यादातर लोग मौज मस्ती के लिए जाना पसंद करते हैं।