दिल्ली की 10 फेमस जगह जहां भाई दूज के दिन कर सकते हैं विजिट

Author: Diksha Gupta Date: 14/11/2023

Credit- Pixabay

इंडिया गेट

Credit- Pixabay

नई दिल्ली में मौजूद सबसे खूबसूरत जगहों के रूप में इंडिया गेट को जाना जाता है, यहां पर समय गुजारने के लिए जा सकते हैं।

कुतुब मीनार

Credit- Pixabay

दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मिनार कॉम्प्लेक्स में वास्तुकला का नायाव नमूना स्थित है, भाई दूज पर यहां जा सकते हैं।

हुमांयू का मकबरा

Credit- Pixabay

हुमांयू के मकबरा फैमिली ट्रिप के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है, इसे भी सभी के मिलकर जा सकते हैं।

लाल किला

Credit- Pixabay

यह घूमने के शौकीनों की सबसे फेवरेट जगहों में से एक है, पुरानी दिल्ली के लाल किले में छुट्टी को इंजॉए करने के लिए जरूर जाएं।

कनॉट प्लेस

Credit- Pixabay

यहां हमेशा ही कुछ न कुछ खास होता हुआ मिल जाएगा, शॉपिंग और टाइम स्पेंड करने के लिए इसे लिस्ट में शामिल जरूर कर लीजिए।

लोधी गार्डन

Credit- Pixabay

भाई दूज पर प्रोपर पिकनिक के लिए लोधी गार्डन एकदम बेस्ट रहेगा, दिल्ली के दक्षिणी मध्य इलाके के पास इसका पास का मेट्रो स्टेशन खान मार्केट पड़ेगा.

वेस्ट टू वंडर पार्क

Credit- Pixabay

हजरस निजामुद्दीन के पास यह खूबसूरत पार्क हर तरह की वेस्ट चीजों से तैयार किया गया है।

अक्षरधाम मंदिर

Credit- Pixabay

सभी का फेवरेट प्लेट अक्षरधाम मंदिर पांडव नगर नई दिल्ली में मौजूद है, सुकून के दो पल बिताने के लिए यहां जा सकते हैं।

बंगला साहिब

Credit- Pixabay

दिल्ली के कनॉट प्लेस में इस गुरूद्वारे में इस त्योहार पर घूमने के लिए अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

होज खास विलेज

Credit- Pixabay

दक्षिणी दिल्ली का एक प्यारा सा गांव होज खास में ज्यादातर लोग मौज मस्ती के लिए जाना पसंद करते हैं।