चेहरे की लटकती स्किन को इस तरह करें ठीक

Author: Diksha Gupta Date: 16/11/2023

Credit-Pixabay

ढीली होती स्किन

Credit-Pixabay

एक उम्र के बाद चेहरे की स्किन ढीली पड़ने लगती है, यह एक नेचुरल एजिंग प्रोसेस है।

क्या है कारण

Credit-Pixabay

आजकल गलत खान-पान और लाइफस्टाइल फॉलो करने की वजह से यह प्रोबलम आम हो चुकी है।

उपाय

Credit-Pixabay

इसे ठीक करने के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके इस प्रोबलम से छुटकारा पा सकते हैं।

हेल्दी डाईट

Credit-Pixabay

त्वचा को वापस पहले जैसा बनाने के लिए डाईट में विटामिन ए, बी, सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर डाईट लेनी चाहिए।

फेस मसाज

Credit-Pixabay

फेशियल मसल्स को एक्टिवेट करने के लिए मसाज करना एक अच्छा तरीका है, दूध, क्रीम, एलोवेरा जैल जैसी नेचुरल चीजों से हफ्ते में 3-4 बार मसाज जरूर करनी चाहिए।

हाइड्रेटिड रहें

Credit-Pixabay

कई बार शरीर में पानी की कमी की वजह से भी फेस मसल्स ढीली पड़ जाती है, इससे बचने के लिए दिन भर सही मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.

सस्क्रीन लगाएं

Credit-Pixabay

बाहर की हार्मफुल चीजों से त्वचा की रक्षा करने के लिए सस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए. यह स्किन को लटकने से भी बचाती है।

फेशियल योगा

Credit-Pixabay

बॉड़ी के बाकी भागों की तरह फेस में भी ब्लड फ्लो को बढाने के लिए योगा करना एक अच्छा तरीका है, दिन में कभी भी खाली समय मिलने पर इसे करना चाहिए।