DDA के इस स्कीम से चमकेगी फ्लैट खरीदारों की किस्मत!

Author- Gaurav  16/11/2023

Image Credit- Google

DDA की स्कीम

Image Credit- Google

दिल्ली विकास प्राधिकरण, द्वारका में 32000 फ्लैट वाली नई स्कीम ला रहा है जिसके तहत सभी फ्लैट को बेचने के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। 

योजना का नाम

Image Credit- Google

DDA द्वारा लाई जा रही इस योजना का नाम फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 रखा गया है। 

फ्लैट की श्रेणी

Image Credit- Google

DDA की नई योजना के तहत बेचे जा रहे फ्लैट को एमआईजी फ्लैट, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एचआईजी की श्रेणी में रखा गया है।

ई-निलामी से बिक्री

Image Credit- Google

DDA सभी नवनिर्मित फ्लैट की बिक्री ई-निलामी के जरिए करेगा। पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर फ्लैट की खरीदारी की जा सकेगी। 

ये होगी लोकेशन

Image Credit- Google

बिक्री के लिए सार्वजनिक किए जा रहे फ्लैट की लोकेशन द्वारका (सेक्टर 19-सेक्टर 14), लोक नायक पुरम व नरेला होगी।

फ्लैट की कीमत

Image Credit- Google

जानकारी के अनुसार ईडब्ल्यूएस फ्लैट 11.5 लाख रुपए की लागते से शुरू होंगे तो वहीं एलआईजी फ्लैट 23 लाख रुपये की कीमत से शुरु होंगे। 

खरीदारों की मौज

Image Credit- Google

DDA द्वारा बिक्री के लिए सार्वजनिक किए गए फ्लैट लग्जरी भी हैं। इनमें एमआईजी फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये तो एचआईजी 1.4 करोड़, सुपर एचआईजी 2.5 करोड़ और पेंटहाउस फ्लैट 5 करोड़ रुपये में खरीदे जा सकें

साकार होगा सपना

Image Credit- Google

NCR के साथ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों का राजधानी में बसेरा लेने का सपना, योजना के शुरु होते ही साकार हो सकेगा।