Image Credit: Google

छठपूजा का शुभारंभ: 17 नवंबर से होने जा रहा है महापर्व छठ, जानिए सभी दिनों के शुभ मुहूर्त

Author: Sunil Poddar Date: 16/11/2023

Image Credit: Google

महापर्व छठ की तैयारियां सभी लोग महीनों पहले से शुरू कर देते हैं और यह पर्व पूरे चार दिनों तक चलता हैl

छठपूजा का शुभारंभ

Image Credit: Google

हिंदू पंचांग के अनुसार धूमधाम से मनाया जाता है, छठपर्व को शुरू होने में अब कुछ ही समय बचे हैं,

छठपूजा का शुभारंभ

Image Credit: Google

जिसकी तैयारियां हर्षों उल्लास के साथ शुरू हो चुकी है, घर-घर छठी मईया और सूर्य देवता के गीत भी गाए जा रहे हैं।

गीत भी गाए जा रहे हैं

Image Credit: Google

सूर्यदेव को अर्घ्य देने की परम्परा भी सदियों से चली आ रही है, आइए जानते हैं कि छठपूजा 2023 की मुख्य तिथियों और शुभमुहूर्त के बारे में।

सूर्यदेव को अर्घ्य 

Image Credit: Google

महापर्व छठ पूरे चार दिनों तक चलता है,जिसमें व्रती पूरे 36 घंटे निर्जरा व्रत रखते हैं,छठ व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है।

कठिन व्रतों में से एक

Image Credit: Google

इस व्रत में पानी भी नहीं पिया जाता है, नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत करेंगे,वहीं 20 नवम्बर को ऊषा अर्घ्य के साथ छठ पर्व का समापन होगा,

नहाय खाय के साथ छठ

Image Credit: Google

छठ पूजा का महत्वपूर्ण और तीसरा दिन संध्या अर्घ्य को होता है,इस दिन घर-परिवार के सभी लोग घाट पर जाते हैं और डूबते हुए सूरज को अर्घ्य अर्पण करते हैं।

डूबते हुए सूरज को अर्घ्य 

Image Credit: Google

दिन रविवार 19 नवंबर 2023 को छठ पूजा का संध्या अर्घ्य दिया जाएगा, इस दिन सूर्यास्त सुबह 5:26 पर होगा. इस दिन सूपे में फल, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि प्रसाद को सजाकर कमर तक पानी में रहकर परिक्रमा करते हुए अर्घ्य दिया जाता है।

छठ पूजा का संध्या अर्घ्य

Image Credit: Google

छठपूजा का चौथा दिन ऊषा अर्घ्य है, सप्तमी तिथि को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने की परंपरा है,इसी दिन सूर्योदय 6:47 पर होगा,इस साल ऊषा अर्घ्य 20 नवंबर 2023 को है,इसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण कर वितरण करते हैं।

 उगते हुए सूरज को अर्घ्य