ये AI टूल हार्ट अटैक से पहले देगा अलर्ट!

Author: Diksha Gupta Date: 21/11/2023

Credit- PIxabay

AI तकनीक

Credit- PIxabay

एआई की दुनियां में इन दिनों कई नए तरह के आविष्कार देखने को मिल रहे हैं, यह दुनियां को आसान बनाने का भी काम कर रहे हैं।

हेल्थ सेक्टर

Credit- PIxabay

हेल्थ के क्षेत्र में भी एआई तकनीक की मदद से दिल की बीमारियों के रिस्क को पता लगाने के लिए काम किया जा रहा है।

हार्ट जोखिम में

Credit- PIxabay

बता दें कि ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के ऑक्सफर्ड विश्वविद्धालय में एक रिसर्च की गई जिसके परिणाम हार्ट रोगियों में उम्मीद की किरण बन सकते हैं।

नया AI टूल

Credit- PIxabay

आमतौर पर हार्ट की धमनियों की सूजन के चलते हार्ट अटैक आते हैं जिसे देखते हुए एक AI टूल बानाया गया है।

करेगा मदद

Credit- PIxabay

इसकी मदद से धमनियों के आसपास जमने वाले वसा का पहले से ही पता लगाया सकेगा।

ऐसे करेगा काम

Credit- PIxabay

खबरों की मानें तो एक्सपर्ट्स द्वारा बनाई गई AI मशीन से भविष्य में आने वाले हार्ट अटैक के बारे में भी संकेत मिलने शुरू हो सकते हैं।

ब्रिटेन में

Credit- PIxabay

यूके के वैज्ञानिकों नें वहां के हार्ट पैशेंट्स पर इस रिसर्च को किया गया जिसके बाद में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए।

नतीजे

Credit- PIxabay

खबरों के मुताबिक इस AI मशीन को प्रयोग में लाने से 20 प्रतिशत तक कार्टियक अरेस्ट रोकने में मदद मिल सकेगी।

खुशखबरी

Credit- PIxabay

अगर सब ठीक रहता है तो जल्द ही इस लेटेस्ट तकनीक को दूसरे देशों की हार्ट पैशेंट्स की मदद में भी लगाया जा सकता हैं।