Author: Diksha Gupta Date: 22/11/2023
Credit- Instagram
Credit- Instagram
सर्दियों में ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज सबसे ठीक रहते हैं।
Credit- Instagram
वेलवेट कपड़े से बने इस तरह के ब्लाउज काफी शाइन करते हैं इन्हें अपनी स्टाइलिंग का हिस्सा बना सकते हैं।
Credit- Instagram
बाजुओं पर हैवी कढाई से स्टाइल करके इस तरह के फैशनेवल ब्लाउज को पहन कर मेहफिल को शोभा कई गुना बढा सकते हैं।
Credit- Instagram
सिंपल साड़ी पर इस तरह फ्लावर प्रिंट लुक को कंप्लीट करने में मदद कर करते हैं, ऐसा कुछ स्टाइल करके सभी का ध्यान खींच सकते है।
Credit- Instagram
शिमर वाले फुल स्लीव के ये ब्लाउज डिजाइंस साड़ी में एक्ट्रा चार्म ला देते हैं, सर्दियों की शादी में इन्हें खासतौर पर स्टाइल किया जाता है।
Credit- Instagram
सर्दियों के साथ वेडिंग इंजॉए करके के लिए सबसे अच्छी च्वाइस इसी तरह के सिल्व वाले ब्लाउज रहते हैं।
Credit- Instagram
जरी वाले ब्लाउज से किसी भी वेडिंग फंक्शन में पूरी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच सकते हैं।
Credit- Instagram
इस तरह के फ्लैर वाले ब्लाउज इन दिनों काफी फैशन में है ढीली बाजुओं के साथ बंधी हुई सड़ी एक स्टाइल स्टेटमेंट देती है।
Credit- Instagram
वक्ट कोई भी क्यो न हो ये इस तरह के वी नेकलाइन वाले फुल स्लीव ब्लाउज से किलर लुक फ्लॉन्ट कर सकते हैं।
Credit- Instagram
कुछ भी पहनने के साथ अपने साथ इस तरह कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइंस को भी साथ जरूर रखना चाहिए, यह कभी पुराने नहीं होते।