बर्फ से खेलना है तो कश्मीर की इन 10 जगहों पर आएं 

Author: Diksha Gupta Date: 22/11/2023

Credit- Pixabay

सोनमर्ग

Credit- Pixabay

यह हिस्सा कश्मीर के सबसे खूबसूरत हिस्सों में से एक है जहां टूरिस्ट विजिट करना पसंद करते हैं, क्लाइमिंग और केंपेनिंग के लिए यहां जा सकते हैं

गुलमर्ग

Credit- Pixabay

कश्मीर की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक गुलमर्ग भी हैं, वादियों में मौजूद इस जगह पर जन्नत को मेहसूस करने के लिए जा सकते हैं।

पहलग्राम

Credit- Pixabay

इस जगह पर नेचर की खूबसूरती को जीने और मेहसूस करने के लिए कश्मीर की गोद में फैले इस हिल स्टेशन पर जा सकते हैं।

पुलवामा

Credit- Pixabay

अपनी सर्दियों को और भी बेहतरीन और खास बनाने के लिए साथ ही माउंटेन क्लामिंग जैसे हैरतअंगेज करतबों का मजा लेने के लिए जा सकते हैं।

बेताव घाटी

Credit- Pixabay

कुदरत की असीमित खूबसूरती को अपनी आखों से देखने और मेहसूस करने के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए।

चंदंनवाणी

Credit- Pixabay

बर्फ से ढकी पहाड़ियां और नदियों का एक साथ लुत्फ उठाने के लिए जम्मु कश्मीर के इस टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर भी सुकून भरे दो पल बिताने के लिए जा सकते हैं।

पटनी टॉप

Credit- Pixabay

पटनी टॉप भी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग विजिट करना पसंद करते हैं, अपनी लिस्ट में इसे जरूर रखें।

श्री नगर

Credit- Pixabay

झेलम नदी के पास मौजूद यह खूबसूरत शहर जम्मू और कश्मीर की राजधानी भी है, जिंदगी में यहां एक बार जरूर विजिट करना चाहिए।

डल झील

Credit- Pixabay

इस जगह को कश्मीर वादी का दिल भी कहा जाता है, पर्यटकों के दिलों में बसने वाली इस जगह पर शिकारा वाली वोटिंग के लिए जा सकते हैं।