ऐसे App को डाउनलोड करने से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Author- Gaurav 23/11/2023

Image Credit- Google

Credit-Google Images 

रिमोट एक्सेस App

अगर आप  ऐड देखकर ऐप डाउनलोड करे हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ये ऐप आपके निजी डेटा को नुकसान पहुंचाते हैं।

White Line

Credit-Google Images 

नुकसान के आसार 

इस तरह के App को डाउनलोड करने से आपके निजी डेटा के साथ बैंक अकाउंट में भी सेंधमारी हो सकती है जिससे भारी नुकसान के आसार हैं।

White Line

Credit-Google Images 

फोन कंट्रोल 

रिमोट एक्सेस App पल भर में फोन पर कंट्रोल पा लेंगे और आपके बैंक अकाउंट की डिटेल चुराकर पैसा उड़ा सकते हैं।

White Line

Credit-Google Images 

अनावश्यक परमीशन App

प्ले स्टोर से कई ऐसे भी App डाउनलोड हो जाते हैं जो यूजर से अनावश्यक परमीशन लेते हैं। ऐसे ऐप भी आपके लिए सुरक्षित नहीं है।

White Line

Credit-Google Images 

मैलवेयर लैस App

अनजान सोर्स से डाउनलोड करने पर कुछ ऐसे ऐप मिलते हैं जिनमें मैलवेयर लैस होता है और वे बैंक अकाउंट की डिटेल चुरा कर पैसे उड़ा सकते हैं।

White Line

Credit-Google Images 

परमीशन पर ध्यान

प्ले स्टोर से ऐप को इंस्टॉल करते वक्त उनके द्वारा मांगी जा रही परमिशन को ध्यान से देखें। कई बार अनावश्यक परमिशन देने के बाद फोन में मैलवेयर एक्टिवेट हो जाता है।

White Line

Credit-Google Images 

App रिव्यू का ध्यान

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को ध्यान से पढ़ लें। अगर किसी अन्य यूजर ने ऐप की शिकायत की है तो संभावना है कि वह सुरक्षित न हो।

White Line

Credit-Google Images 

यहां से करे डाउनलोड

अपने फोन में किसी भी ऐप को भरोसेमंद सोर्स से डाउनलोड करें। अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करना यूजर के लिए भारी पड़ सकता है। 

White Line

Credit-Google Images 

ये भी पढ़ें

White Line