हनीमून के लिए उत्तराखंड की ये 10 बर्फीली जगह हैं बेस्ट

Author: Anjali Wala  Date- 23/11/2023

Credit- Google

Credit- Google

उत्तराखंड में स्थित औली सबसे ज्यादा पॉपुलर हिल स्टेशनों में से एक है और यहां बर्फ की मोटी चादर होती है।

औली

Credit- Google

मसूरी से लगभग 24 किलोमीटर दूर यह जगह सर्दियों में बर्फ से ढक जाती है और यहां की खूबसूरती देखने लायक है।

धनोल्टी

Credit- Google

चकराता यहां जमकर बर्फ पड़ती है और खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब विटरलाइन की लालिमा दिखाई देती है।

चकराता

Credit- Google

मुनस्यामी को उत्तराखंड का छोटा कश्मीर कहा जाता है और यहां के पहाड़ बर्फ से ढके होते हैं।

मुनस्यामी

Credit- Google

मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से मशहूर चोपता जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप दिसंबर से मार्च तक जा सकते हैं।

चोपता

Credit- Google

सर्दियों में हनीमून के लिए मसूरी भी परफेक्ट है। यहां पहाड़ों की रानी बर्फबारी की सफेद चादर में लिपटी होती है।

मसूरी

Credit- Google

कौसानी प्रमुख हिल स्टेशन है और बर्फबारी के बाद यह और निखर उठती है।

कौसानी

Credit- Google

यहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाने आते हैं और यह सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है।

खिरसू

Credit- Google

सर्दियों के मौसम में यहां खूब बर्फबारी होती है और बर्फबारी के बीच आप हनीमून एंजॉय कर सकते हैं।

मुक्तेश्वर

Credit- Google

बर्फीली वादियों में हनीमून को यादगार बनाना है तो आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

फूलों की घाटी