गुलमर्ग  की 10  सबसे खूबसूरत जगहें

Author: Diksha Gupta Date: 25/11/2023

Credit- Pixabay

गुलमर्ग

Credit- Pixabay

जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग सैलानियों के घूमने के लिए सबसे फेवरेट जगहों में से एक है, यहां जाकर कुछ स्पेशल जगहों पर जरूर घूमना चाहिए।

महारानी मंदिर

Credit- Pixabay

पहाड़ी की गोद में बसा महारानी माता मंदिर गुलमर्ग की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, भगवान शिव और पार्वती को समर्पित यह मंदिर एक बार जूरूर विजिट करना चाहिए।

गोंडोला राइड

Credit- Pixabay

गुलमर्ग गए और गोंडोला राइड नहीं की तो मतलब कुछ नहीं किया, बर्फ से ठकी हुई ऊची-ऊची चोटियों की सुंदरता देखने के लिए इसे करना न भूलें।

निंगली नाला

Credit- Pixabay

पहाड़ियों से चारों ओर से घिरा हुआ निंगली नाला वास्तव में एक नाला नहीं बल्कि खूबसूरत पानी की झील हैं, यह एक सुकून से भरा हुआ एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।

गुलमर्ग के सात झरने

Credit- Pixabay

गुलमर्ग की हसीन वादियों में सात पानी के प्राकृतिक जल स्त्रोत मौजूद हैं, दिल में रम जाने वाली इस जगह पर यहां घूमते समय जा सकते हैं।

एप्पेर झील

Credit- Pixabay

प्राकृतिक खूबसूरती से सभी का मन मोह लेने वाली एप्पेर लेक पूरे जम्मू कश्मीर की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है।

स्टोबेरी घाटी

Credit- Pixabay

गुलमर्ग की वादियों में सबसे खूबसूरत वादी स्टोबेरी घाटी का नाम सबसे पहले लिया जाता है, यहां जाकर इस घाटी को देखना न भूलें।

बायोस्फीयर रिजर्व

Credit- Pixabay

कुदरत की ओट में मौजूद यह बायोस्फीयर रिजर्व गुलमर्ग के सबसे पसंदीदा डेस्टीनेशंस में से एक है जहां लोग जाना पसंद करते हैं।

स्कीइंग

Credit- Pixabay

इस बार चारों तरफ दूर तक फैली बर्फ के बीच स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं।

स्नो फेस्टिवल

Credit- Pixabay

हर साल गुलमर्ग में स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, यहां जाकर इसमें होने वाली कॉम्पीटीशन में भी भाग ले सकते हैं।