हिमाचल के 10 हनीमून स्पेशल डेस्टीनेशंस

Author: Diksha Gupta Date: 25/11/2023

Credit- Pixabay

कुल्लू

Credit- Pixabay

लवबर्ड्स के हनीमून के लिए हिमाचल के कुल्लू से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती, सर्दियों के दिनों में यहां का सबसे ज्यादा लोग घूमना पसंद करते है।

शिमला

Credit- Pixabay

अपने प्यार और खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए इस बार वादियों की गोद में बसा खूबसूरत शहर शिमला जा सकते हैं।

मनाली

Credit- Pixabay

मनाली ज्यादातर टूरिस्ट्स के घूमने के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक हैं, रोमेंस को नए मायने देने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।

चैल

Credit- Pixabay

मन मोह लेने वाले पहाड़ियों के दृश्य और बर्फ से घिरा रहने वाली यह प्यारी सी घाटी कपल्स की फेवरेट रहती है।

कसौली

Credit- Pixabay

घूमने के साथ हनीमून के लिए हिमाचल में स्थित कसौल जाकर एक खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।

मंडी

Credit- Pixabay

सुंदर वादियों वाली यह खास जगह नेचुरल ब्यूटी को सराहने वालों के लिए सबसे परफेक्ट जगह हैं।

सोलंग घाटी

Credit- Pixabay

पहली बार हनीमून काफी स्पेशल होता है, जिसे लेकर कपल्स खासतौर पर तैयारियां करते है, इसके लिए सोलंग घाटी जा सकते हैं।

सोलन

Credit- Pixabay

हिमाचल की सबसे प्यारी टूरिस्ट डेस्टीनेशंस में से एक सोलन का रास्ता हर कोई प्यार करने वाला शख्स ढूंढ ही लेता है, इस जगह को लिस्ट में शामिल जरूर करें।

डलहौजी

Credit- Pixabay

खाने-पीने से लेकर ठहरने और धूमने तक की पूरी सुविधा डलहौजी में देखने को मिल जाती है, यहां जाना लोगों को काफी पसंद आता है।

नारकंडा

Credit- Pixabay

जिंदगी के सबसे ब्यूटीफुल लम्हों को गुजारने के लिए नारकंडा से प्यारी जगह कोई और नहीं है, हिमाचल जाते समय इसे लिस्ट में रखना न भूलें।