हाथों पर खूब जचते हैं लाल चूड़ियों के 10 डिजाइंस

Author: Diksha Gupta Date: 26/11/2023

Credit- Google Images

नंबर 1

Credit- Google Images

खनकती हुई कांच की चूड़ियां ज्यादातर लोगों को पसंद होती हैं, इन्हें इस तरह के खूबसूरत अंदाज में भी पहन सकते हैं।

नंबर 2

Credit- Google Images

मोटे बेंगल के बीच में लाल चूड़ियों को इस खास तरीके से सजाकर पहनने से एकदम हटके लुक नजर आता हैं।

नंबर 3

Credit- Google Images

हरी और लाल चूड़ियां कापी क्रेज में रहती हैं, इन्हें कुछ इस अंदाज से लगाकर पहना जा सकते हैं।

नंबर 4

Credit- Google Images

लाल रंग के चूड़े भी लाजवाब लगते हैं इनमें रेड बेंगल्स को लगाकर पहनने से सभी की नजर बेंगल्स पर ही जाती है।

नंबर 5

Credit- Google Images

आगे पीछे मोटे बेंगल्स को लगाकर बीच में इस तरह अनोखे स्टाइल में चूड़ियां लगा लेने में परफेक्ट डिजाइन तैयार कर सकते हैं।

नंबर 6

Credit- Google Images

कम चूड़ियों से साथ हाथों को सजाने के लिए कुछ इस खास तरीके से भी लाल चूड़ियां स्टाइल की जा सकते हैं।

नंबर 7

Credit- Google Images

कई लोगों का ध्यान सीधे लटकन खींचते हैं ऐसे में इस तरह के हल्के लटकन के साथ लाला चूड़ियों वाला लुक अच्छा रहता है।

नंबर 8

Credit- Google Images

कुछ स्पेशल ट्राई करने की सोच रहे हैं तो बिना डिजाइन वाली सिंपल वेलवेट चूड़ियां भी कंगन के साथ पहन सकते हैं।

नंबर 9

Credit- Google Images

डिफरेंट लुक के लिए दूसरे रंगों की चूड़ियों तो लाल के साथ पहनना न भूलें यह लुक काफी ठीक लगता है।

नंबर 10

Credit- Google Images

हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए रेड बेंगल लुक्स के इस तरीके से भी पहना जा सकता है।