Author- Gaurav 27/11/2023
Image Credit- Google
Credit-Google Images
वो अकाउंट जो इनएक्टिव पड़े हैं उन्हें Google ने 1 दिसंबर को हमेशा के लिए डिलीट करने जा रहा है।
Credit-Google Images
वो Gmail अकाउंट जिनका यूज पिछले 2 सालों से नहीं हुआ है उन्हें 1 दिसंबर को गूगल द्वारा डिली किया जाएगा।
Credit-Google Images
Google ने निर्णय लिया है कि उन अकाउंट्स को हमेशा के लिए बंद किया जाएगा जिन्हें पिछले 2 साल से लॉगइन नहीं किया गया है।
Credit-Google Images
Google के इस नए पॉलिसी के तहत वे Gmail अकाउंट बचेंगे जिनका यूज फोटो भेजने, ड्राइव डॉक्यूमेंट अपलोड करने या अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।
Credit-Google Images
Google की नई पॉलिसी के तहत स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट नहीं डिलीट किए जाएंगे।
Credit-Google Images
अगर आपका जीमेल अकाउंट भी इनएक्टिव है तो अभी से उसे लॉगइन कर मेल भेजना शुरू करें जिससे वो एक्टिव की श्रेणी में आ सके।
Credit-Google Images
अगर आपने अपने Gmail अकाउंट को पिछले काफी समय से यूज नहीं किया है तो उसका पासवर्ड बदल कर मेल, फोटो या अन्य डेटा भेजना शुरू करें।
Credit-Google Images
अगर कोई अपने इनएक्टिव Gmail अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कराना चाहता है तो डेटा का बैकअप जरुर ले। अन्यथा जरुरी जानकारियां हाथ से निकल सकती हैं।