दिसंबर में महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार की तारीख कर लें नोट

Author: Anjali Wala  Date- 30/11/2023

Credit- Google

Credit- Google

दिसंबर में त्यौहार

साल का आखिरी महीना दिसंबर में कुछ त्यौहार हैं और इसे आप एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit- Google

काल भैरव जयंती 

4 दिसंबर 2023 को काल भैरव जयंती है और इसी दिन कालाष्टमी का पर्व भी है।

Credit- Google

उत्पन्ना एकादशी

यह व्रत 8 दिसंबर को है और इस दिन की मान्यता भी लोगों के बीच खूब है।

Credit- Google

विवाह पंचमी

विवाह पंचमी तेलुगु नाग पंचमी 16 दिसंबर को मनाई जाएगी और इसी दिन धनु संक्रांति का पर्व भी है।

Credit- Google

चंपा षष्ठी

17 दिसंबर को चंपा षष्ठी है और यह दिन भी ख़ास है।

Credit- Google

वैकुंठ एकादशी

साल का सबसे छोटा दिन 22 दिसंबर को पड़ेगा।  इसी दिन गीता जयंती, वैकुंठ एकादशी, मोक्षदा एकादशी का त्यौहार है और यह दिन काफी मायने रखती है।

Credit- Google

मत्स्य द्वादशी

23 दिसंबर को मत्स्य द्वादशी है।

Credit- Google

अन्नपूर्णा जयंती

दत्तात्रेय जयंती, अन्नपूर्णा जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा 26 दिसंबर को मनाई जाएगी।

Credit- Google

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 30 दिसंबर को है और इस दिन का अपना ही महत्व है।