Author- Gaurav 30/11/2023

Image Credit- Google

2023 के टॉप 10 AI Tools

Credit-Google Images 

Salesforce Einstein

इस AI उपकरण की मदद से व्यवसाय में लाभ पाया जा सकता है। वहीं ये डेटा संचालन के संबंध में भी निर्णय लेने में मदद करता है।

White Line

Credit-Google Images 

Tensorflow

इस AI Tool की मदद से मशीन लर्निंग की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है और साथ ही इसाक इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।

White Line

Credit-Google Images 

Cortana AI Tool

इस उपकरण का इस्तेमाल आउटलुक, वननोट और ऑफिस 365 जैसे विंडोज और माइक्रोसॉफ्ट सूट का उपयोग करने वाले करते हैं। 

White Line

Credit-Google Images 

Google Assistant

AI Tool के क्षेत्र में चर्चित इस उपकरण के इस्तेमाल से हाथों का उपयोग किए बिना ही डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

Microsoft Azure

इस AI टूल का उपयोग ऐप बनाने व मशीन लर्निंग प्रोग्राम को सीखने में किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

IBM Watson

इस AI Tool की मदद से डेटा का विस्तृत विवरण कराने के साथ व्यावसायिक प्रक्रियाओं को समझने के लिए भी किया जाता है। 

White Line

Credit-Google Images 

H2O.ai

इस AI टूल को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और ज्यादातर ये मॉडलिंग, ग्रेडिएंट बूस्टिंग जैसी प्रक्रियाओं में इस्तेमाल किया जाता है।

White Line

Credit-Google Images 

Infosys Nia

इस AI टूल का इस्तेमाल डेटा को इकट्ठा करने व व्यवसाय को सुव्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। 

White Line

Credit-Google Images 

OpenAI Gym

ये AI उपकरण सामान्य एल्गोरिदम जनरेट करने के साथ पर्यावरण संबंधी कई फीचर्स उपलब्ध करा सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

PyTorch

इस AI टूल को ओपन-सोर्स मशीन लर्निंग लाइब्रेरी के नाम से भी जाना जाता है। ज्यादातर शोधकर्ताओं व डेवलपर्स द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है।

White Line

Credit-Google Images 

ये भी पढ़ें

White Line